¡Sorpréndeme!

Baba Siddique Case: बाबा सिद्दीकी की जान जाने के बाद Salman Khan के परिवार ने की अपील|वनइंडिया हिंदी

2024-10-14 28 Dailymotion

Baba Siddique: मुंबई (Mumbai firing) में इस समय बॉलीवुड के गलियारों से लेकर राजनीति की सड़कों तक कोहराम मचा हुआ है। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (NCP Leader baba Siddique firing) की बांद्रा में सरेआम हमलावरों ने गोलियां बरसाकर जान ले ली। जिसके बाद से मुंबई में माहौल गमगीन हुआ पड़ा है। जहां एक ओर बाबा सिद्दीकी के जाने से उनका परिवार शोक में डूबा है तो वहीं दूसरा ओर सलमान खान (salman khan family) के परिवार को भी उनकी चिंता सताने लगी है। इस घटना के बाद से सलमान खान का परिवार (salman khan family appeal) चिंतत है और उन्होंने एक अपील कर डाली है।

#Babasiddiqueshotdeat #babasiddique #salmankhanhouse #salmankhanfamilyappeal #babasiddiquehousesecurity #Salmankhanhousesecurity
~PR.103~HT.95~ED.105~